
यूपी के हमीरपुर के थाना मौदहा इलाके के रमना गांव के पास 13 नवम्बर की सुबह एक अज्ञात महिला का नग्न अवस्था मे शव मिलने से पुलिस प्रशासन हड़कम्प मच गया था, पुलिस ने अज्ञात महिला की शव की पहचान 30 साल की किरण देवी के रूप करते हुए, पूरे मामले की जांच शुरू की तो महिला का आशिक पुलिस का दरोगा ही अपनी प्रेमिका का हत्यारा निकला, पुलिस ने उसके प्रेमी पुलिस दरोगा को गिरफ्तार कर लिया, उसके कब्जे से हत्या मे इस्तेमाल की गयी कार और आला कत्ल को भी बरामद किया, पूरे प्रकरण का खुलासा करते हुए हमीरपुर की पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा ने बताया कि 13 नवम्बर को सड़क किनारे मिले महिला के शव की शिनाख्त 30 साल की किरण देवी के रूप मे की थी, जो महोबा जिले के थाना कबरई इलाके की रहने वाली थी, मृतका के भाई ने शव की पहचान अपनी बहिन के रूप मे करते हुए उसकी हत्या का आरोप उसके पति और पुलिस के दरोगा पर लगाया था, किरण ने पति विनोद और ससुराल जनों के खिलाफ दहेज़ उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का मुकदमा कबरई थाने मे दर्ज करवाया था, इसी मुकदमे की विवेचना मे तैनात दरोगा अंकित यादव कर रहे थे, विवेचना के दौरान दरोगा अंकित और किरण की मुलाकाते प्यार मे बदल गयी और दोनों के बीच शरीरिक रिश्ते बन गये थे, 12नवम्बर को अंकित अपने परिचित की कार मांग कर किरण को घूमाने हमीरपुर के मौदहा थाना इलाके मे आया था, फिर किसी बात पर दोनों मे झगड़ा हो गया तो मौका मिलते ही दरोगा ने लोहे के राड से किरण पर हमला कर उसकी हत्या कर दी थी, और शव को सडक किनारे खेत मे नग्न अवस्था मे फेक कर फरार हो गया था, पुलिस ने महोबा जिले मे तैनात दरोगा अंकित यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ,


