
मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज ने चुनार चेचरी मोड़ के पास नवनिर्मित बनकर तैयार हुए यथार्थ हॉस्पिटल का फीता काट उदघाट्न किया, इस अवसर पर अस्पताल के संरक्षक डॉo चंद्रभान पाल सहित डॉo संतेश सिंह एवं ग्राम प्रधान धौहा, सत्यनरायन पाल, रामकेश पाल आर्मी एवं प्रकाश यादव, राम बृक्षपाल पूर्व सभासद अशोक सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे, उसके बाद विधायक जी कई शादी व तिलक समारोह में शामिल होने के लिए आगे रवाना हुए ,


