शादी समारोह में ड्रोन कैमरा से शूट कर रात को काम खत्म कर वापस लौटने वाले अब सावधान हो जाये, क्यों कि लुटेरों की नजर अब आपके ड्रोन कैमरे को लूटने पर गढ़ गयी है, ताजा मामला आज रात प्रतापगढ़ के थाना कधंई क्षेत्र के तरदहा गांव की है, बीती रात करीब 12:30 बजे शादी समारोह से वापस लौटते समय स्टूडियो संचालक से बाइक सवार चार युवकों ने असलहा सटाकर ड्रोन कैमरा छीनकर फरार हो गए, थाना कधंई क्षेत्र के रखहा बाजार निवासी दयाशंकर सिंह शादी विवाह में फोटो व वीडियो का काम करते है, दस अप्रैल को पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रायपुर गांव की एक शादी में काम करने गया हुआ था, जयमाल के बाद वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था, तभी कधंई थाना क्षेत्र के तरदहा गांव के समीप अपाचे व पल्सर सवार चार युवकों ने स्टूडियो संचालक को असलहा सटाकर ड्रोन कैमरा छीन कर फरार हो गए,