maujitrip sbc export

लखनऊ मोहनलालगंज क्षेत्र में चलते डबल डेकर बस में आग लगने से 2 बच्चों 2 महिला सहित 5 लोग जिंदा जले Posted : 15 May 2025

लखनऊ मोहनलालगंज क्षेत्र में चलते डबल डेकर बस में आग लगने से 2 बच्चों 2 महिला सहित 5 लोग जिंदा जले

लखनऊ के थाना मोहनलालगंज क्षेत्र के किसान पथ पर आज सुबह भोर में करीब 4:30 बजे के आस पास एक डबल डेकर बस में आग लगने से 2 बच्चों व 2 महिला सहित 5 लोग जिंदा जल गए, साथ ही बस में सवार कई यात्री के झुलसने और चोट लगने से घायल हो गए, दुर्घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया था, मिली जानकारी के अनुसार डबल डेकर बस बिहार के सीतामढ़ी से मजदूरों व उनके परिवारों को लेकर दिल्ली जा रही थी, इसमें करीब 120 यात्री शामिल थे, बस में आग लगते समय ज्यादातर यात्री सो रहे थे, यह भी बताया गया कि बस में आग लगते ही ड्राइवर और कंडक्टर बस से कूद कर भाग गए, आग लगने के बाद कुछ यात्री बस की खिड़कियों का शीशा तोड़कर उसमे से कूद कर अपनी जान बचाई, आग की सूचना मिलते ही करीब आधा दर्जन दमकल गाड़ी पहुंचकर घंटो बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel