यूपी में भाजपा जिला अध्यक्षों की घोषणा शुरू हो गयी है, जिलों के चुनाव प्रभारी कर रहे भाजपा जिला अध्यक्षों की घोषणा, कई जिलों अध्यक्षो की घोषणा में पेंच फंसने की वजह से उन जिलों के जिलाध्यक्ष को होल्ड कर दिया गया है, यूपी में जिन जिलों के जिलाध्यक्ष की घोषणा हो गयी है, उसमे मैनपुरी से ममता राजपूत जिला अध्यक्ष बनी, बुलंदशहर से विकास चौहान, मथुरा में निर्भय पांडे तो मथुरा महानगर राजू यादव को जिलाध्यक्ष बनाया गया, वरिष्ठ भाजपा नेता अन्नू गुप्ता को इटावा का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया, ललितपुर के नए जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत बनाये गए,रामपुर से हरीश गंगवार, मुरादाबाद से आकाश पाल, गाजीपुर के ओम प्रकाश राय, आनंद द्विवेदी लखनऊ महानगर के दोबारा जिला अध्यक्ष बने, आगरा के प्रशांत पौनिया, बहराइच के ब्रजेश पांडेय, फर्रुखाबाद में फतेह चंद्र वर्मा को नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया, अमेठी से सुधांशु शुक्ला, उन्नाव के अनुराग अवस्थी बनाए गए, सुल्तानपुर से सुशील त्रिपाठी , औरैया से सर्वेश कठेरिया , आजमगढ़ के ध्रुव सिंह जिलाध्यक्ष बनाये गए , यूपी के कई जिलों के जिलाध्यक्ष की घोषणा को होल्ड कर दी हैं ,