maujitrip sbc export

मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में 11 जनवरी को भारी बर्फबारी की संभावना जताई अभी और गिरेगा पारा Posted : 09 January 2025

मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में 11 जनवरी को भारी बर्फबारी की संभावना जताई अभी और गिरेगा पारा

दिल्ली और यूपी वालो को अभी ठंड से राहत नही मिलेगी, मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में 11 जनवरी को भारी बर्फबारी की संभावना जताई है, जिससे पारा और गिरने की संभावना है, मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में कुछ जगहों पर तापमान और गिर सकता है, हालांकि राजधानी दिल्ली सहित यूपी के कई जिलों में दोपहर में धूप खिलने से लोगों को थोड़ी राहत महसूस हो रही है, पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में सप्ताह के अंत में बारिश और बर्फबारी की संभावना है, अगले 2 दिनों के बाद देश के कई राज्यों का बदलेगा मौसम 1 चक्रवर्ती हवाओं का क्षेत्र राजस्थान के ऊपर बनेगा, 10 जनवरी को राजस्थान में बारिश शुरू होने की संभावना है, तो वही पहाड़ों पर 11 जनवरी को भारी बर्फबारी होने की संभावना दिखाई दे रही है ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel