नई दिल्ली से लखनऊ आ रही वीआईपी ट्रेन एसी एक्सप्रेस ट्रेन नम्बर 12430 के सामने बीती रात मुरादाबाद में ट्रेन के आगे एक युवती कूद गई, घटना के बाद युवती धड़ तो घटना स्थल पर ही रह गया, जब कि हादसे के वक्त युवती कर सर ट्रेन के इंजन में फंसकर लखनऊ पहुंच गया, बुधवार की सुबह ट्रेन के लखनऊ के चारबाग स्टेशन पहुंचने पर इंजन में युवती का फंसा सिर देखकर स्टेशन पर हड़कंप मच गया, तत्काल जीआरपी ने सिर को बाहर निकाला, युवती की पहचान के लिए मुरादाबाद जीआरपी से लखनऊ जीआरपी ने संपर्क किया ,