मिर्ज़ापुर UPPCS परीक्षा में 10944 परीक्षार्थियों में से 6125 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा Posted : 22 December 2024

मिर्ज़ापुर UPPCS परीक्षा में 10944 परीक्षार्थियों में से 6125 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

मिर्ज़ापुर में आज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित UPPCS परीक्षा दोनों पालियो में कुल 10944 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन दोनों पालियो की परीक्षा में 6125 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में अनुपस्थित रहे, प्रथम पाली में कुल 5472 परीक्षार्थियों में 2416 उपस्थित हुए, व 3056 अनुपस्थित रहे, तो वही द्वितीय पाली की परीक्षा में कुल 5472 परीक्षार्थियों में से 2403 उपस्थित रहे, तथा 3069 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें, UPPCS परीक्षा के दोनों पालियो में कुल 10944 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन दोनों पालियो की परीक्षा में कुल 6125 परीक्षार्थियों अनुपस्थित रहे,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel