मिर्ज़ापुर श्रावण मास के पहले सोमवार को बाबा भोलेशंकर का जलाभिषेक करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त मिर्ज़ापुर के बरियाघाट से गंगाजल लेकर सोनभद्र के घोरावल के लिए पैदल रवाना हो चुके है, कांवरियों द्वारा कल श्रावण मास के पहले सोमवार को भक्त भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे, नगर के बरियाघाट से स्नान कर कांवड़ के साथ गंगाजल लेकर बड़ी संख्या में कांवरियों ने जनपद सोनभद्र स्थित शिवद्वार के लिए रवाना हुए है, घोरावल शिवद्वार भोलेबाबा के धाम में भोर में ही जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ियों की लम्बी कतार लग जाती है, बाबा का कपाट खुलते ही भोलेनाथ को जल चढ़ाने का सिलसिला शुरू हो जाता है, तो वही हर शिव मंदिर में भक्तों द्वारा बड़ी संख्या में भोर से ही बाबा का जलाभिषेक कर अपनी मनोकामना पूर्ण के लिए प्रार्थना करेंगे ,