
मिर्ज़ापुर थाना विन्ध्याचल पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो चार पहिया गाड़ी से 50 लाख का गांजा बरामद किया, पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में दो अंतर्राज्यीय तस्करो को गिरफ्तार कर जेल भेजा, पुलिस टीम ने पूरा ऑपरेशन अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला के नेतृत्व में थाना विन्ध्याचल पुलिस टीम ने मुखबीर से मिली सूचना के आधार चेकिंग अभियान चलाया, इस दौरान वाहन संख्याः MP 17 CD 2261 व MP 17 ZF 4401 दोनों बोलेरो सवार 1. जितेन्द्र साकेत उर्फ जीतू पुत्र रघुनाथ साकेत निवासी बहेरी थाना मऊगंज जनपद मऊगंज, मध्य प्रदेश व 2. संदीप साकेत उर्फ भानू पुत्र ददन प्रसाद निवासी ढेरा थाना मऊगंज जनपद मऊगंज, मध्य प्रदेश को हिरासत में लेकर गाड़ी की तलाशी ली गयी, जिसमे 100 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, पुलिस ने धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही करते हुए दोनों को न्यायालय से जेल भेजा, दोनो बोलेरो वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर दिया,


