
मिर्ज़ापुर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र में एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने 50 लाख रुपये मूल्य के हेरोइन, स्मैक के साथ 02 शातिर तस्करो को गिरफ्तार किया, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना विन्ध्याचल, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के छोटकी महुवरिया रेहड़ा पुल के पास चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल संख्या UP 63 AJ 0098 पर सवार 1.राजदेव सिंह उर्फ रज्जे पुत्र अमर बहादुर सिंह निवासी गौरा थाना जिगना व 2. राहुल जायसवाल पुत्र बालकृष्ण जायसवाल निवासी छोटकी महुवरिया थाना विन्ध्याचल के पास से 251 ग्राम अवैध हेरोइन/स्मैक, इलेक्ट्रानिक तराजू व बिक्री के 25 हजार रुपये नगद बरामद होने पर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया, दोनों के खिलाफ धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय से जेल भेजा, उनकी मोटर साइकिल संख्या UP 63 AJ 0098 को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया ,


