मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज पटेहराकलां के ग्राम गढ़वा में हनुमान मंदिर के प्रसिद्ध महंत श्री गिन्नारी जी महाराज सहित कई अन्य लोगो के यहाँ शोक प्रकट करने पहुंचे, पटेहराकलां के ग्राम गढ़वा के हरदी पुरवा मे हनुमान मंदिर के प्रसिद्ध महंत श्री गिन्नारी जी महाराज के निधन पर मंदिर के पास ही इनके समाधि के कार्यक्रम मे विधायक जी पहुंचकर फूल माला चढ़ाकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की, इसके बाद इमलियाचट्टी के ग्राम बभनी में दयाशंकर मौर्य एवं श्री पुनवासी मौर्य के पिताजी के निधन तेरहवीं मे में शामिल होकर श्रद्धांजली अर्पित की, इसी तरह विधानसभा छानबे के ग्राम पुरवा गलरिया में तेरहवीं के कार्यक्रम व ग्राम हुरुआं पोस्ट देवरी में तेरहवीं कार्यक्रम मे पहुंचकर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने अपनी शोक श्रद्धांजली अर्पित की ,
Share: