मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज नगर के थाना शहर कोतवाली क्षेत्र मे महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा सशक्त नारी एवं समृद्ध प्रदेश मिशन शक्ति-05 नारी सुरक्षा सम्मान कार्यक्रम के शुभारम्भ में पहुंचे, सरकार का यह अभियान नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को समर्पित है, इस अवसर पर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल के साथ नगर विधायक, मझवां विधायक, तथा सांसद प्रतिनिधि धनंजय पांडेय मौजूद रहे, कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वर्चुअल संबोधन सभी जनप्रतिनिधियों ने सुना, जिसमे मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, महिलाओं को महिला पुलिस आरक्षी की भर्ती, आरक्षण, सुरक्षा, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र मे सशक्त बनाया जा रहा है, उसके बाद विधायक जी भाजपा जिला कार्यालय बरौधा मे सेवा पखवाड़ा के तहत प्रबुद्ध सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत किया, कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री संतोष पटेल ने पं.दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ,