maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने विन्ध्याचल पहुंचकर असम के राज्यपाल का किया स्वागत Posted : 21 April 2025

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने विन्ध्याचल पहुंचकर असम के राज्यपाल का किया स्वागत

मिर्ज़ापुर पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज ने विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में पहुंचकर असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य के आगमन पर उनका जोरदार स्वागत किया, विधायक जी ने असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य का माल्यार्पण एवं मां विंध्यवासिनी देवी की चुनरी पहनाकर स्वागत किया, इस अवसर पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र एवं मझवां विधायक सूचिस्मिता मौर्य जी सहित अन्य काफी लोग मौजूद रहे, उससे पहले पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल मझवां विधानसभा क्षेत्र के कछवां ग्राम मंगरवारी में नंदकुमार मोदनवाल के यहां आशीर्वाद समारोह कर प्रीतिभोज का कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मोहनलाल त्रिपाठी उत्सव वाटिका कछवां बाजार में शामिल होकर वरवधू को आशीर्वाद दिया ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel