मिर्ज़ापुर में प्रयागराज माघ मेला के मद्देनजर 03 जनवरी से 15 फरवरी तक के लिए रूट डायवर्जन किया गया,1-औराई व गोपीगंज से वाया शास्त्री ब्रिज, विन्ध्याचल, जिगना होते हुए प्रयागराज की तरफ जाने वाले भारी वाहनो को औराई, गोपीगंज से वाया राजातालाब, टेंगरा मोड़ की तरफ डायवर्ट किया जायेगा, जहां से ये वाहन NH-35,135 (रीवां-वाराणसी हाइवे) का उपयोग कर हनुमना होते हुए आवागमन कर सकेगें, 2- औराई व गोपीगंज से वाया शास्त्री ब्रिज होते हुए सोनभद्र व रीवां की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को वाया औराई, राजातालाब, टेंगरा मोड़, सुकृत बॉर्डर होते हुए सोनभद्र, चुनार, लालगंज होते हुए रींवा की तरफ डायवर्ट किया जायेगा, 3-घोरावल व हिन्दवारी मोड़ से वाया मड़िहान होते हुए मीरजापुर की तरफ आने वाले भारी वाहनों को हिन्दवारी मोड़ से नरायनपुर तिराहा, टेगरा मोड वाराणसी व चुनार,लालगंज होते हुए डायवर्ट किया जायेगा, केवल NH-135- रीवां-वाराणसी हाईवे पर ही भारी व कामर्शियल वाहनों को आवागमन की अनुमति रहेगी, हिन्दवारी मोड़, सोनभद्र से नारायणपुर तिराहा पर भी भारी वाहनों को आवागमन की अनुमति रहेगी, 5- ऐसे भारी वाहन जिनकों सामान की आपूर्ति हेतु मिर्ज़ापुर शहर में ही आना है, उन वाहनों को यातायात का दबाव कम रहने की दशा में रात्रि 12.00 बजे से 04.00 बजे तक रामटेक चौराहा बरकछा से शहर में प्रवेश दिया जायेगा, इन मार्गो पर भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा,
A. गोपीगंज/औराई से चील्ह तिराहा होते हुए वाया शास्त्री ब्रिज मीरजापुर की तरफ, B. समोगरा व बरकछा से बथुआ तिराहे की तरफ, C. जिगना, गैपुरा चौराहा, विन्ध्याचल से नटवा तिराहे की तरफ, D. थाना लालगंज से माण्डा/गैपुरा चौराहा की तरफ, E. दुर्जनीपुर से कोराव प्रयागराज की तरफ, सभी इमरजेन्सी वाहन एम्बुलेन्स, पेट्रोलियम, गैस, डेयरी आदि मुक्त रहेगें,
Share: