मिर्ज़ापुर में गंगानदी का जलस्तर गुरुवार को घटने के बाद पुनः आगे बढ़ना शुरू हो गया, ग्रामीणों के गंगानदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बाढ़ का खतरा सताने लगा है, गुरुवार को सुबह आठ बजे घटते हुये गंगानदी का जलस्तर 74.140 तक आ गया था, देर शाम तक पुनः बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया था, आज शुक्रवार को दोपहर 12 बजे जारी रिपोर्ट में 3.50 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फिर से गंगानदी का जलस्तर बढ़ने लगा, जो बढ़ते हुए 75.05 मीटर तक पहुंच गया है, जिसको लेकर तटवर्ती क्षेत्रो के ग्रामीणों में बाढ़ का खतरा सताने लगा है, मिर्ज़ापुर में गंगा नदी का वार्निंग लेवल 76.724 मीटर है, तो खतरे का निशान 77.774 मीटर पर है,