maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने नेशनल चैंपियनशिप में पहला स्थान पाने वाले आर्यन गुप्ता को सम्मानित किया Posted : 18 July 2025

मिर्ज़ापुर भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने नेशनल चैंपियनशिप में पहला स्थान पाने वाले आर्यन गुप्ता को सम्मानित किया

मिर्ज़ापुर भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने दिल्ली में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर दस किलोमीटर की दौड़ में पहला स्थान पाकर जिले का नाम रौशन करने वाले आर्यन गुप्ता को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया, बता दे पंद्रह जुलाई को दिल्ली के राजीव गांधी कंपलेक्स स्टेडियम में ओपन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था, इस चैंपियनशिप में अठारह राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था, इसमें मिर्ज़ापुर जिले के जंगी रोड काजी तालाब निवासी आर्यन गुप्ता ने भी चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और इन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए दस किलो मीटर को महज 33.5 मिनट में पूरा कर पहला स्थान प्राप्त किया, इससे पहले भी स्टेट चैंपियनशिप जीतकर जिले के मान सम्मान को आर्यन ने बढ़ाया था, आर्यन की इस उपलब्धि पर आज भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने उन्हें सम्मानित किया है, भाजपा नेता ने कहा कि इससे पहले भी स्टेट लेवल पर भी बढ़िया प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया था, इन युवाओं का कहना है कि यदि मिर्ज़ापुर में ही विश्वस्तरीय ग्राउंड या स्टेडियम का निर्माण हो जाये तो निश्चित ही मिर्ज़ापुर के युवा ओलंपिक में कोई ना कोई पदक देश के लिये जरूर जीतेंगे, भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने कहा कि स्टेडियम के निर्माण के लिये शासन में पत्राचार किया गया है, उम्मीद है की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पर जरूर कार्यवाही करेंगे और जल्द ही स्टेडियम के निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जायेगा, भारत सरकार ने भी खेलो इंडिया के तहत युवा प्रतिभाओं को निखारने का काम किया है, इस मौके पर प्रीतम केसरवानी, बाबूराम गुप्ता,द्वारिका साहू,अजय गुप्ता, ओमप्रकाश मौर्य, शिवांशु सिंह,अंकित धवन,संजीव सहगल सहित अन्य और भी लोग मौजूद रहे ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel