मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल दिल्ली से लौटते ही आज अपने विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रवासियों का हाल जानने क्षेत्र के कई गांव में पहुंचे, इस दौरान विधायक जी कई दुखद समाचार मिलने पर उनके परिजनों के यहां पहुंचकर अपनी शोक संवेदना भी प्रकट किए, दरसल आज के दिनों बाद पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने दिल्ली व लखनऊ के दौरे से वापस लौटे है, उन्होंने सुबह जनता दरबार मे लोगो की समस्याओं को सुनने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रवासियों का हाल जानने के लिए निकल पड़े, विधायक जी को सतेशगढ़ के ग्राम भेड़ी में पूर्व प्रधान कल्लू सिंह के निधन का समाचार मिलते ही सर्वप्रथम उनके घर पहुंचकर, परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया, उसके बाद अदलहाट बाजार के रहने वाले आदर्श इंटर कॉलेज के संरक्षक एवं समाजसेवी तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य छेदीलाल गुप्ता जी के अचानक निधन का समाचार सुनकर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल उनके घर पहुंच यहां भी अपनी शोक संवेदना प्रकट की, यहाँ से वाराणसी सुन्दरपुर केदार कॉलोनी पहुंचे, यहाँ समाजसेवी सी.एल.सिंह के निधन पर भी शोक प्रकट किया, उसके बाद वापस अपने विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में भ्रमण करते हुए क्षेत्रवासियों का हालचाल लिया ,