
मिर्ज़ापुर जनपद वासियों को आज ठंड से मिली थोड़ी राहत उस समय मिली जब सूर्य देव लुका छिपी के बीच प्रकट हो गए, इन दिनों सूर्य देव की रौशनी को कोहरे की चादर ने ढक लिया है, जिससे पूरी तरह से प्रकट होकर लोगो को दर्शन नही दे रहे, जिससे लोग अपने छतो पर बैठकर धूप ले सके, बीते कई दिनों से पूरे जनपद सहित प्रदेश भर के जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी है, ठंड हवाओ से ग़लन बढ़ गयी थी, आज सुबह कोहरे के बाद करीब 12 बजे के आस पास धूप निकली, इससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली, आगे अभी कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है, पछुआ हवा से ठिठुरन बढ़ेगा रात का पारा और गिरेगा ,


