Advertisement

मिर्ज़ापुर भारी बरसात के बीच भी नहीं रुका नगर पालिका अध्यक्ष का जागरूकता अभियान

मिर्ज़ापुर भारी बरसात के बीच भी नहीं रुका नगर पालिका अध्यक्ष का जागरूकता अभियान
मिर्ज़ापुर में आज सुबह से ही भारी बारिश हो रही थी , उसके बावजूद मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल भीगते हुए सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध चलाये जा रहे प्लाग रन अभियान को आगे बढ़ाते रहे , भारी बरसात के बीच भी नहीं रुके नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल लोगो को करते रहे , सिंगल यूज़ प्लास्टिक को लेकर जागरूक , बारिश में भीगते हुए , लोगो से अपील करते दिखे कि गंगा नदी में न फेके सिंगल यूज़ प्लास्टिक निर्मल गंगा बनानें में आप सभी लोग करे सहयोग , नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल आज सुबह पालिका के अधिकारियों के साथ नारघाट पहुँचकर सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान के चौथे दिन प्लाग रन अभियान को आगे बढ़ाते हुए , घाटों के किनारे पड़े सिंगल यूज़ पॉलीथिन , प्लास्टिक के बोतल और ग्लास जैसी चीजों को नपाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के साथ पालिका अधिकारियों द्वारा एक बोरे में इकट्ठा किया गया , गंगा किनारे मौजूद लोगों से नपाध्यक्ष ने कहा की गंगा नदी में सिंगल यूज़ प्लास्टिक न फेके , प्लास्टिक की वजह से गंगा नदी में रहने वाले जीव-जंतुओं पर इसका काफी असर पड़ता है , जो बहुत दिनों तक कचरे के रूप में पानी के साथ बहता रहता है , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गंगा नदी को निर्मल बनाने का प्रयास किया जा रहा है , पर्यावरण को देखते हुये इस पर प्रतिबंध लगाया गया है , सिंगल यूज़ प्लास्टिक बन्द होने पर सड़को पर भी गंदगी कम देखने को मिलेगी , भारी बरसात के बीच भी पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा अभियान चलता रहा , इस मौके पर सभासद नरेश जायसवाल , मोहम्मद जावेद , अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता , कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव , जिला स्वच्छता प्रभारी संजय सिंह , के साथ पालिका के और भी लोग मौजूद रहे ,
Mirzapur News Bulletin
Advertisement
S.N. Public
Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें