
मिर्ज़ापुर नगर के बाजीराव कटरा स्थित सुंदर मुंदर जायसवाल बालिका विद्यालय में आज आयोजित वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जयंती समारोह कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे, जहा पर उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई के छायाचित्र पर पुष्पार्चन कर नमन किया, इस मौके पर उन्होंने कहा कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई एक वीरांगना थी, जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत को अपनी झांसी देने से इनकार कर दिया था और अंग्रेजी हुकूमत के अन्याय के खिलाफ बिगुल फुक युद्ध में उतर गई थी, अपने दत्तक पुत्र को पीठ के पीछे बांध कर अंग्रेजों से युद्ध किया और लड़ते-लड़ते वीरगति को प्राप्त हुई, जब भी रानी लक्ष्मीबाई का नाम आता है तो लोग उन्हें नारी शक्ति का प्रतीक मानते है, आज की महिलाओं को भी रानी लक्ष्मी बाई के जीवन से प्रेरणा लेकर मजबूत बन अन्याय और अपने अधिकारों के लिए खड़ा होना चाहिए, कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री उदय सिंह जी नें किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ,


