Advertisement

मिर्ज़ापुर भाजपा के चार विधायको की चौकड़ी ने गोल्हनपुर ग्राउंड पर 26 जनवरी को जड़ दिया एक बड़ा राजनीतिक चौका

मिर्ज़ापुर भाजपा के चार विधायको की चौकड़ी ने गोल्हनपुर ग्राउंड पर 26 जनवरी को जड़ दिया एक बड़ा राजनीतिक चौका
मिर्ज़ापुर जनपद के भाजपा के चार विधायको की चौकड़ी ने आज मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के गोल्हनपुर ग्राउंड पर 26 जनवरी को एक बड़ा राजनीतिक चौका जड़ दिया, राजनीत जानकारों की माने तो भाजपा के चारो विधायको का एक साथ मैदान पर उतरना कोई बड़े भूचाल की ओर साफ संकेत दिखाई पड़ रहा है, दरसल आज 26 जनवरी को मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के गोल्हनपुर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में राज्य स्तरीय कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसके अध्यक्षता पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल थे, तो वही मैच का उदघाट्नकर्ता नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, चुनार विधायक अनुराग सिंह पटेल, और मझवां विधायक सुचिष्मिता मौर्य रही, सभी विधायकगण ने फीता काटकर राज्य स्तरीय कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाट्न किया, उसके पश्चात बारी बारी से एक एक विधायक बल्ला लेकर फील्ड में उतरकर बल्ले बाजी करते हुए, जनपद के राजनीतिक गलियारे में एक साथ खड़े होकर भूचाल ला दिया, जिसे जानकर किसी बड़े उलटफेर होने की संभावना जता रहे है, आज का पहला मैच मरचहिया एवं छीतमपुर के बीच खेला गया,
Mirzapur News Bulletin Advertisement
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel