मिर्ज़ापुर भरुहना में कुश्ती दंगल कार्यक्रम में मड़िहान विधायक ने पहलवानो का हाथ मिला कराया शुरू Posted : 13 November 2023

मिर्ज़ापुर भरुहना में कुश्ती दंगल कार्यक्रम में मड़िहान विधायक ने पहलवानो का हाथ मिला कराया शुरू

मिर्ज़ापुर नगरन क्षेत्र के भरुहना पर आयोजित कुश्ती दंगल कार्यक्रम में पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने पहुंचकर अखाड़े में दो पहलवानो का हाथ मिलवा कर कुश्ती दंगल को शुरू कराया , भरुहना मे आज विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया था , जिसमे विभिन्न प्रदेशो से आये बड़े बड़े नामी पहलवानो ने हिस्सा लिया , कुश्ती दंगल को देखने के लिए हजारो की संख्या में दर्शको की भारी भीड़ लगी रही , कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल पहुंचकर अखाड़े में दो पहलवानो का हाथ मिलाकर कुश्ती दंगल का शुभारम्भ कराया , कार्यक्रम में कई बीजेपी के लाल बहादुर सिंह, अनिल सिंह एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल एवं पूर्व नगर पालिका के अध्यक्ष मनोज जायसवाल सहित कुश्ती दंगल कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel