मिर्ज़ापुर पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र आर.पी. सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जनपद के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष व शाखा प्रभारीगण के साथ आगामी त्योहारों विश्वकर्मा पूजा, शारदीय नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा पर्व एवं मूर्ति विर्सजन को लेकर जनपद में कानून व्यवस्था के लिए समीक्षा बैठक की, बैठक में दुर्गापूजा के आयोजकों, डीजे संचालकों, धर्मगुरूओं के साथ पीस कमेटी की बैठक कर त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को मूर्ति विसर्जन मार्गों व मूर्ति विसर्जन स्थलों को चिन्हित कर उचित प्रबंध एवं व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया, छोटी से छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को निर्देश दिए गए, पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय ,