मिर्ज़ापुर विंध्याचल मंडल के नवनियुक्त मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने आज आयुक्त कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया, पदभार ग्रहण करने से पहले कल मण्डलायुक्त ने विंध्याचल धाम पहुंचकर माँ विंध्यवासिनी देवी का विधि विधान के साथ दर्शन-पूजन किया था, आयुक्त कार्यालय में मण्डलायुक्त को गार्ड आफ ऑनर दिया गया, उनके द्वारा बताया गया कि महाकुंभ मेला की तैयारी के दृष्टिगत फील्ड में भ्रमण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जा रही हैं, उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त जितनी भी सरकार की योजनाएं हैं उसको धरातल पर कैसे उतारा जाए ताकि लाभार्थियों को उसका लाभ मिल सके इसके लिए कठिन परिश्रम करते हुए आगे ले जाएंगे, उसके बाद कार्यालय का भ्रमण कर अधिकारियों व कर्मचारियों से उनके द्वारा सम्पादित किए जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की, इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन डाॅ विश्राम यादव, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, अपर आयुक्त न्यायिक आशीष मिश्रा, उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर शक्ति प्रताप सिंह, सहित अन्य सम्बन्धित मण्डलीय अधिकारी मौजूद रहें ,