मिर्ज़ापुर थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र में लीड विज़न ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर फर्जी कंपनी बनाकर युवाओं से नौकरी देने का झांसा देकर ट्रेनिंग के नाम पर 22 हजार रुपये जालसाजी कर लेने के बाद उन्हें बंधक बनाकर कंपनी नकली सामानों को बेचने व तीन अन्य युवकों को जोड़ने का दबाव बनाने वाले जालसाज गैंग के 14 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर फर्जी कम्पनी का भंडाफोड़ किया, ये सभी लोग मध्यप्रदेश, उत्त्तर प्रदेश, व बिहार राज्य के रहने वाले है, मिर्ज़ापुर के थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के जंगीरोड ककरहवा में लीड विज़न ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम फर्जी कंपनी बना लोगो को भर्ती करते थे, पुलिस के अनुसार कानपुर नौबस्ता गल्ला मण्डी के रहने वाले तनिष उमराव पुत्र नारेन्द्र की तहरीर के आधार पर धारा 318(4), 316(2) बीएनएस पंजीकृत कर एस.ओ.जी., सर्विलांस व थाना कोतवाली कटरा पुलिस की संयुक्त टीम ने जंगीरोड़ ककरहवा से 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, साथ ही मौके से 03 मोटर साइकिल,10 मोबाइल फोन, कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्केनर आदि बरामद किया, पुलिस ने बताया कि नौकरी के नाम पर लिए गये लगभग 08 लाख रूपये भी सीज किये गये, पूछताछ में गिरफ्तार लोगों द्वारा बताया गया कि Lead Vision Trading India Private Ltd. नामक कम्पनी में प्रदेश के विभिन्न जनपद से अलग-अलग लोगो सम्पर्क कर नौकरी के नाम पर बुलाते है, ट्रेनिंग के नाम पर 22000/- रूपये प्रति व्यक्ति पैसा लेते है, फर्जी कम्पनियों के सौन्दर्य प्रसांधन के सामानों को मार्किट में बिक्री करवाते है, पुलिस ने आगे की कार्यवाही करते हुए सभी को जेल भेज दिया ,