मिर्ज़ापुर नगर क्षेत्र के 13 केन्द्रो पर दो पालियों में UPPCS परीक्षा में 10944 परीक्षार्थी को देनी थी परीक्षा Posted : 22 December 2024

मिर्ज़ापुर नगर क्षेत्र के 13 केन्द्रो पर दो पालियों में UPPCS परीक्षा में 10944 परीक्षार्थी को देनी थी परीक्षा

मिर्ज़ापुर में आज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित परीक्षा को जनपद में सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ, मिर्ज़ापुर में परीक्षा के लिए 13 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे, जिन पर एक एक पालियों में 5472 परीक्षार्थी दूसरी पाली में भी 5472 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशन में परीक्षा केंद्रों के लिए 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 13 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी, इसके अतिरिक्त पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती परीक्षा केन्द्रो व रेलवे रोडवेज तथा प्रमुख चैराहो पर सुरक्षा के लिए लगाई गई थी, परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परधि में किसी प्रकार का फोटो स्टेट, साइबर कैफे की सभी दुकानें बन्द रही, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा जुबली इंटर कॉलेज, जीडी बिनानी कॉलेज एवं राजकीय पॉलिटेक्निक आदि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे, तो वही अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराया ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel