मिर्ज़ापुर थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के गणेशगंज मोहल्ले की रहने वाली महिला निशा रानी गुप्ता पत्नी सतीशचंद्र गुप्ता को साइबर ठगों द्वारा APK फ़ाइल भेज कर उनके खाते से ₹ 4,33,993/ की साइबर ठगी कर ली गयी थी, जिसकी शिकायत महिला द्वारा थाना कोतवाली कटरा साइबर सेल में शिकायत की गई, की मोबाइल फोन को APK File के माध्यम से हैक कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा UPI के माध्यम से खाते से ₹ 4,33,993/- की साइबर ठगी कर ली गयी, प्रकरण में जाँच के दौरान सम्बन्धित बैंक मर्चेन्ट से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करते हुए पीड़िता के खाते में फ्राड की धनराशि ₹ 4,08,893/- वापस कराया गया ,
Share: