मिर्ज़ापुर नगर क्षेत्र के थाना कटरा कोतवाली के इमामबाड़ा नटवा रोड पर बिजली चेकिंग करने गए बिजली विभाग के जेई टंकेश कुमार मिश्रा ने मैरिज हॉल के मालिक पर गेट बंद करके मारपीट करने का आरोप लगाया है, जेई टंकेश कुमार मिश्रा को बिजली चोरी की शिकायत बार बार मिल रही थी, बिजली विभाग की टीम जेई के साथ मैरिज हॉल मे बिजली चेकिंग करने पहुंची, तो बिजली टीम के साथ मारपीट की गई, जेई द्वारा बताया गया कि बिना कनेक्शन के बिजली का तार मैरिज हॉल मे लगा था, जब इसके बारे मे पूछा गया तो मैरिज हॉल के मालिक मुशीर आलम और उनके लोगों के द्वारा गेट बंद कर मुझे मारा पीटा गया, साथ ही उनकी रिकार्ड बुक को फाड़ने की भी कोशिश किया गया, इसके साथ ही JE टांकेश्वर कुमार मिश्रा मे बताया की मेरे जेब ज़बरती पैसा डाला जा रहा था, मुझे फ़साने के लिए, इस मामले में जेई ने अपने कर्मचारियो के साथ थाना कोतवाली कटरा मे पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया ,