मिर्ज़ापुर थाना लालगंज क्षेत्र के महुअट गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क डिवाइडर से जा रहे मोटरसाइकिल सवार टकरा गए, जिसमे मोटरसाइकिल सवार दोनो युवक की मौत हो गयी, मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार शराब के नशे में बताए गए, दोनों युवक प्रयागराज के कोरांव से हलिया नैड़ी कठारी की ओर जा रहे थे, उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी, जिसमे एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जब कि दूसरा युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया था, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहा डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया, पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही पूरा की जा रही है ,