मिर्ज़ापुर थाना जिगना क्षेत्र के कोठरा कंतित गांव में बेड पर सो रहे युवक को आज सुबह मंगलवार एक जहरीले सांप ने डंस लिया, पहले युवक को पैर में कांटा, उसके बाद सांप ने युवक के गले के पास जाकर डंस लिया, जिससे युवक की मौत हो गयी, बताया गया कि युवक धीरेंद्र कुमार हरगढ़ स्थित हीरो एजेंसी में मैकेनिक का काम करता है, आज सुबह अपने घर मे बेड पर सो रहा था, उसी दौरान जहरीले सांप ने पहले उनके पैर में काटा नींद में होने की वजह से वह नही समझ पाया, उसके बाद सांप ने उसकी गर्दन पर जाकर दोबारा उसको डंस लिया, जिससे युवक की मौत हो गयी, परिवार के लोगो ने जब सांप को जाते देखा तो युवक को लेकर इलाज के लिए अस्पताल ले गए, उससे पहले ही युवक की मौत हो गई ,