मिर्ज़ापुर थाना जिगना क्षेत्र के सदलूपुर बरबटा में जमीन में खूंटा गाड़ने की विवाद को लेकर दो पक्षो मे जमकर मारपीट हो गयी, दोनों पक्ष से कई लोग घायल हो गए, पुलिस के अनुसार थाना जिगना क्षेत्र के सदलूपुर बरबटा निवासी प्रथम पक्ष- रामछविले बिन्द तथा द्वितीय पक्ष- रामराज बिन्द आदि 04 लोगों के बीच जमीन में खूंटा गाड़ने की बात को लेकर विवाद में दोनों पक्षो में जमकर मारपीट की गयी, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जिगना पर सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत कर 01 अभियुक्त को हिरासत में लिया गया है, उससे पूछताछ के साथ पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है ,