मिर्ज़ापुर जनप्रतिनिधियों द्वारा शीतलहर को देखते हुए गरीबो को कंबल वितरित किये जा रहे है, जिला प्रशासन की ओर से अब तक वर्तमान में कुल 900 कंबल वितरित किये जा चुके हैं , आज तहसील चुनार के पंचायत भवन, ग्राम पुरैनी में विधायक चुनार अनुराग सिंह द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से निराश्रित एवं असहायों के मध्य 150 कंबल वितरण किया गया , इसी तरह से मझवां विधायिका भी 150 कम्बल वितरण किया ,