मिर्ज़ापुर जनपद के दो अलग अलग थाना क्षेत्र के फरार चल रहे चार वारंटियों को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, थाना राजगढ़ पुलिस ने फरार एक वारण्टी अनिल पुत्र रमेश निवासी घुरकर थाना राजगढ़ को घर से गिरफ्तार किया, तो वही थाना कोतवाली देहात पुलिस भी फरार तीन वारण्टी 1. संजय पुत्र मोहन, 2. नान्हक पुत्र भिखम निवासीगण खमोगरा थाना कोतवाली देहात व 3. राम मूरत पुत्र बुद्धिराम निवासी शादिबनगर थाना कोतवाली देहात को उनके घर से गिरफ्तार किया, पुलिस ने गिरफ्तार सभी वारंटियों को न्यायालय में पेश किया ,