मिर्ज़ापुर जनपद के अलग अलग दो थानों से फरार चल रहे दो वारंटियों को आज पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जिसमे थाना पड़री पुलिस द्वारा फरार एक वारण्टी पतालू पुत्र स्व0 बाबूलाल निवासी ग्राम बेलवन थाना पड़री को घर से गिरफ्तार किया, उसी क्रम में थाना चुनार पुलिस ने फरार एक वारण्टी राजेन्द्र प्रसाद उर्फ राजू पुत्र मन्नु लाल निवासी पैगापुर थाना चुनार को उसके घर से गिरफ्तार किया, पुलिस ने गिरफ्तार दोनों वारंटियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ,