मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र के नरायनपुर रैपुरिया घाट पर बीती रात पीपा पुल के किनारे छिनैती से बचने के लिए कार चालक अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार से भगाने के दौरान उसकी कार अनियंत्रित होकर गंगानदी में गिर गयी, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीपा पुल के पश्चिम छोर पर काफ़ी दुर तक रेत होने के वजह से कुछ छिछोरे छिनैति के उद्देश्य से घात लगाये मौजूद रहते है, बीती रात इन लोगो द्वारा कार सवार पर अटैक किये जिससे भागतें समय पीपा पुल पर कार अनियंत्रित होकर गंगा में जा गिरा, कार सवार गाड़ी का सीसा तोड़कर किसी तरह पीपा का रस्सी पकड़ कर एक लोग के मदद से बाहर निकला, लोगो ने प्रसासन से निवेदन किया है की ऐसे जगहों पर गस्त बढ़ा दे, ताकि लोग सुरक्षित निकल सके ,
Share: