maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर चुनार क्षेत्र के दुर्गा जी मोड़ में युवक की हत्या का खुलासा अवैध सम्बन्ध के शक में की गई हत्या आरोपी गिरफ्तार Posted : 11 January 2025

मिर्ज़ापुर चुनार क्षेत्र के दुर्गा जी मोड़ में युवक की हत्या का खुलासा अवैध सम्बन्ध के शक में की गई हत्या आरोपी गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर चुनार क्षेत्र के दुर्गा जी मोड़ के पास युवक की हत्या के पीछे का आज पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को मीडिया के सामने पेश किया, दरसल युवक विकास मौर्या की हत्या के पीछे हत्यारोपी प्रदीप चौहान की पत्नी से अवैध सम्बन्ध का शक में प्रदीप चौहान ने विकास मौर्या की हत्या कर दिया था, आरोपी को पकड़ने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना चुनार पुलिस, सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत दुर्गाजी मोड़ से घटना से सम्बन्धित अभियुक्त प्रदीप चौहान पुत्र आशा चौहान निवासी सुल्तानपुर थाना रामनगर जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर लिया, अभियुक्त की निशान देही पर मोटस साइकिल UP 63 BC 1377 तथा मृतक का कपड़ा व मोबाइल भी बरामद कर लिया, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतक का मेरी पत्नी से अवैध सम्बन्ध होने के शक के आधार पर मेरे द्वारा योजना बनाकर मृतक विकास मौर्या की हत्या कर शव, कपड़ा व मोबाइल को छिपा दिया था ,

facebook   watsapp   x

sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel