maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मड़िहान विधायक ने गुरुजनों को अंग वस्त्र भेंट कर लिया आशीर्वाद Posted : 10 July 2025

मिर्ज़ापुर गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मड़िहान विधायक ने गुरुजनों को अंग वस्त्र भेंट कर लिया आशीर्वाद

मिर्ज़ापुर गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल गुरुजनों को अंग वस्त्र भेंट कर व मां विंध्यवासिनी की दिव्य प्रतिमा और पुष्पमाला पहनाकर संतश्री का सम्मान कर आशीर्वाद लिया, सर्वप्रथम चुनार के जमुई पीठ के पूज्य संत सर्वेश कुमार सिंह जी के आश्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री व मडिहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल जी ने सदर मठ के पूज्य संतश्री का अंग वस्त्र भेंट की और, मां विंध्यवासिनी की दिव्य प्रतिमा और पुष्पमाला कर संतश्री का सम्मान किया, उसके बाद सतेशगढ़ के ग्राम धौहा में कबीर शोध रामबाग बहेरी आश्रम में पहुंचकर श्री जितेंद्र दास महाराज को माल्यार्पण कर, अंगवस्त्र एवं मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा भेंटकर उनको सम्मानित किया, इस अवसर पर विधायक जी ने कहा कि गुरु पूर्णिमा का यह शुभ दिन है, गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता और मार्गदर्शन को समर्पित किया जाता है, और इस अवसर पर पूज्य संतश्री के मंच पर विराजमान होना परम स्वर की भावना से होता है, आध्यात्मिक मिलन मे सत्संग, साधना एवं सेवा भाव की दिव्य भावना हुई, जिससे गुरु शिष्य परंपरा की महत्ता को और प्रगाढ़ कर दी, इस अवसर पर आश्रम में बड़ी संख्या मे भक्तजन मौजूद रहे ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel