maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर जनपद में सावन माह कांवड़ यात्रा के लिए 11 जुलाई से 09 अगस्त तक के लिए रूट डायवर्जन किया गया Posted : 10 July 2025

मिर्ज़ापुर जनपद में सावन माह कांवड़ यात्रा के लिए 11 जुलाई से 09 अगस्त तक के लिए रूट डायवर्जन किया गया

मिर्ज़ापुर जनपद में सावन माह में कांवड़ यात्रा को देखते हुए जनपद के रूट को कल 11 जुलाई से लेकर 09 अगस्त तक के लिए डायवर्जन किया गया है, प्रथम सोमवार 14 जुलाई सोमवार के लिए 11 जुलाई से प्रातः 06.00 बजे से 15.07.2025 समय रात्रि-22.00 बजे तक, इसी प्रकार सावन माह में पड़ने वाले सभी सोमवार, से तीन दिन पहले से कावड़ यात्रा के दौरान वाहनो को डायवर्जन किया गया है, शहर में भारी वाहनो का प्रवेश वर्जित रहेगा, आवश्यकतानुसार इमरजेन्सी वाहन जिसमे एम्बुलेन्स, स्कूली वाहन, डेयरी वाहन,पेट्रोलियम, फायर सर्विस, पुलिस, कच्चा सामान लदी गाडिंया जैसे-फल सब्जी आदि को अनुमति दी जायेगी, भारी वाहनो का यह डायवर्जन व्यवस्था प्रत्येक सप्ताह में शुक्रवार शनिवार ,रविवार व सोमवार को लागू रहेगी बाकी अन्य दिनो में यातायात का आवागमन सामान्य रहेगा, सभी भारी वाहनों को रोकने के लिए गैपुरा थाना विन्ध्याचल, समोगरा बाईपास करनपुर थाना को0 देहात, यादव चौराहा रामटेक चौराहा बरकछा थाना को0 देहात, भटौली पुल थाना कछवा, पिकेट चील्ह से भारी वाहनो का शहर की तरफ प्रवेश बाधित रहेगा, राबर्ट्सगंज तिराहे से मड़िहान तक कावंड यात्रियों की भारी संख्या देखते हुए राबर्ट्सगंज तिराहा से मडिहान की तरफ जाने वाले दो पहिया वाहनो के छोडकर ,हल्के चार पहिया व तीन पहिया वाहनो को भी राबर्ट्सगंज तिराहा वाया मुहकोचवा तिराहा से आमघाट क्रासिंग की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel