maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर जनपद में कई लूट और चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गैंग के पांच शातिर लुटेरे गिरफ्तार Posted : 10 July 2025

मिर्ज़ापुर जनपद में कई लूट और चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गैंग के पांच शातिर लुटेरे गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में कई लूट और चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गैंग के पांच शातिर लुटेरो को आज थाना कोतवाली देहात, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ गिरफ्तार, चोरी व लूट की पांच अलग-अलग घटनाओं से सम्बन्धित सामान व नगदी बरामद किया, पुलिस के अनुसार अभी कुछ दिन पहले बरकछा में मैजिक सवार से इन लुटेरों ने बीज व कीटनाशक दवा, के साथ एक 45500 रुपये नगद लूट की घटना को भी अंजाम दिया था, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस व थाना कोतवाली देहात की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत छितपुर तिराहा बरकछा खुर्द मार्ग बहदग्राम बरकछा के पास से 02 मोटरसाइकिल पर सवार पांच शातिर अभियुक्तों 1.पवन उर्फ छोटू कुमार पुत्र सिपाही लाल, 2.सुनील बिन्द उर्फ पूसी पुत्र जयलाल बिन्द, 3.मुर्शीद अली पुत्र मु0ईशा, 4.अमरजीत उर्फ हैदर पुत्र बहादुर बिन्द व 5.राजाबाबू उर्फ रामविलाश पुत्र जगदीश बिन्द को गिरफ्तार किया, पूछताछ में इन अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक संगठित गैंग है, अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी, लूट, व छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करते है, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही पूरा करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेजा ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel