मिर्ज़ापुर के थाना जिगना क्षेत्र के रिहायशी इलाके में फर्नीचर की दुकान में अवैध रुप से रखे गए 08 कुंतल से अधिक अवैध पटाखा को पुलिस ने बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, पुलिस जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन मनीष कुमार मिश्रा व क्षेत्राधिकारी लालगंज अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना जिगना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना जिगना क्षेत्र के हरगढ बाजार स्थित एक फर्नीचर की दुकान में दबिश देकर अवैध रुप भण्डारण किया हुआ बारूदयुक्त 08 कुंतल 25 किग्रा पटाखा बरामद करते हुए शनि केशरवानी पुत्र लालजी केशरवानी को गिरफ्तार किया, पुलिस ने धारा 9बी विस्फोटक अधिनियम-1884 पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही करते हुए, अभियुक्त से पूछताछ की तो बताया कि दीपावली व छठ आदि त्यौहारों के मद्देनजर अधिक लाभ कमाने के नियत से दुकान के उपरी मंजिल पर अवैध रूप से बारूदयुक्त पटाखों का भण्डारण किया था, जिसे चोरी से थोक में बेचकर त्योहारो पर मोटा मुनाफा कमाता ,