मिर्ज़ापुर कांग्रेस नेताओ ने आज नगर के नारघाट स्थित शहीद उद्यान में राष्ट्रपति महात्मा गांधी के मूर्ति के नीचे मनरेगा के मुद्दे को लेकर सामूहिक उपवास रखा, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह पटेल ने कहा कि भाजपा मनरेगा का नाम ही नहीं बल्कि योजना को खत्म करना चाहती है, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवकुमार सिंह पटेल के नेतृत्व में शहीद उद्यान नारघाट राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूर्ति के नीचे एक दिवसीय उपवास रखा गया, इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को खत्म करना चाहती है, इसके विरोध में हम लोगों ने उपवास रखकर विरोध किया है, प्रत्येक ग्रामीण परिवार को ये योजना एक वर्ष में कम से कम 100 दिनों का मजदूरी रोजगार का अधिकार देता है, मनरेगा ग्रामीण आजीविका सुरक्षा की रीढ़ रहा है, यह प्रतीवर्ष 5 - 6 करोड़ परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराता है, तो वही पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने मनरेगा जैसे योजना का नाम ही नहीं बल्कि इस योजनाओं को धीरे धीरे खत्म करने की कोशिश कर रही है, हम सब की जिम्मेदारी है कि हम इस मनरेगा जैसे योजना को खत्म नहीं होने देंगे, इसी तरह से अन्य नेताओं ने मनरेगा योजना को लेकर भाजपा को आड़े हाथों लिया, सामूहिक उपवास पर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे ,
Share: