maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर कछवा क्षेत्र में साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति का पुलिस ने पूरा 40 हजार वापस कराए Posted : 19 November 2025

मिर्ज़ापुर कछवा क्षेत्र में साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति का पुलिस ने पूरा 40 हजार वापस कराए

मिर्ज़ापुर थाना कछवा क्षेत्र में ऑनलाइन साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति की शिकायत को पुलिस ने उसका पूरा 40 हजार रुपया साइबर ठगों से एकाउंट में वापस कराया, पुलिस ने बताया कि कछवा क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर, जमुआ निवासी विकास कुमार पटेल पुत्र लाल बहाहुर ने अपने साथ हुई ऑनलाइन ठगी व मोबाइल गुम हो जाने की सूचना 04 नवम्बर को थाना कछवां की साइबर सेल में दी थी, इनके एकाउंट से साइबर ठग द्वारा कई बार में करके 40 हजार रुपये ट्राँसफर कर लिये थे, कछवां की साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा जांच आज शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण धनराशि 40 हजार व गुम हुये मोबाइल OPPO A15s वापस कराए गये, पैसे व मोबाइल वापस मिलने पर आवेदक द्वारा थाने पर उपस्थित होकर मिर्ज़ापुर पुलिस व पुलिस के उच्चाधिकारी एवं साइबर क्राइम टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel