maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर कछवां क्षेत्र में गंगा नदी में कुदने का प्रयास कर रही महिला को महिला पुलिस टीम ने बचाया Posted : 29 December 2025

मिर्ज़ापुर कछवां क्षेत्र में गंगा नदी में कुदने का प्रयास कर रही महिला को महिला पुलिस टीम ने बचाया

मिर्ज़ापुर थाना कछवां क्षेत्र में गंगा नदी में कुदने का प्रयास कर रही महिला को महिला पुलिस टीम ने दौड़ कर पकड़ उसे कूदने से बचा लिया, उसके परिजनों को बुलाकर महिला को सुपुर्द कर दिया, दरसल थाना कछवां की मिशन शक्ति टीम द्वारा थाना कछवां बरैनी गांव नदी पुल के पास मौजूद थी, उसी दौरान एक महिला पिंकी पत्नी रमेश चौहान निवासी हमजापुर थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर द्वारा बरैनी पुल से गंगा नदी में कूद कर आत्महत्या करने जा रही थी, थाना कछवां मिशन शक्ति टीम महिला पुलिस टीम ने दौड़कर महिला को नदी में कूदने से पहले पकड़ लिया, उसे थाना कछवां लाया, पूछताछ में महिला ने बताया गया कि मैंने अपने घर वालों के बिना मर्जी से 2021 में रमेश से शादी कर ली थी, मेरे घर वाले शादी से खुश नहीं थे, कल जब मैं अपने पिता के घर ग्राम बरैनी आयी तो मेरे पिता जी मुझे डांट दिए, जिससे मैं गुस्से में आकर गंगा नदी में कूद कर आत्म हत्या करने जा रही थी, पीड़िता के परिजन को पुलिस ने थाने बुलाकर उनके परिजनों को उसे सुपुर्द किया, महिला को बचाने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 साहिब यादव MSP उ0नि0राना प्रताप सिंह म0का0 पूर्णिमा सिंह शामिल रही,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel