मिर्ज़ापुर थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के संगमोहल से चलने वाले आटो व टोटो में सवारियों के साथ सफर कर उनके नगदी सहित अन्य समानो को उड़ाने वाली राजस्थान की टप्पेबाज युवती और एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी के आभुषण व नगदी बरामद कर जेल भेजा, दरसल बीते 17 अप्रैल को लालगंज की रहने वाली नीलम केशरी पत्नी महेश केशरी संगमोहल से टोटो में सवार होकर रतनगंज आ रही थी, की उनका बैग चोरी हो गया था, अज्ञात चोरो के खिलाफ थाने पर तहरीर दी, इसी तरह से संजू पाण्डेय पत्नी सतीश कुमार पाण्डेय निवासिनी बिरौरा थाना विन्ध्याचल का भी समान टोटो में सफर के दौरान टप्पेबाजों ने पथरहिया के पास से उड़ा दिया था, इन्होंने ने भी तहरीर दिया था, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा उक्त घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए, सक्रिय टप्पेबाज गैंग को पकड़ने के लिए, क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली कटरा को निर्देश दिया था, आज मुखबिर की सूचना के आधार पर दो अभियुक्ता 1.प्रीती कुमार पुत्री सतीश व 2. पायल पुत्री रविन्दर निवासीगण रूधइकरन भरतपुर जनपद भरतपुर राजस्थान को पुलिस ने गिरफ्तार उनके कब्जे से चोरी की एक अगुठी (पीली धातू) व 36200 रूपये बदामद किया, आगे की कार्यवाही पूरा करते हुए न्यायालय से दिनों को जेल भेजा गया ,