मिर्ज़ापुर पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र आर.पी.सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा आगामी पर्वों होलिका दहन, होली व शब-ए-बरात को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए जनपद के समस्त उच्चाधिकारीगण के साथ समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि होलिका दहन व शब-ए-बारात का त्यौहार के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतते हुए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत होलिका दहन स्थल एवं मिश्रित इलाकों का लगातार भ्रमण कर पुलिस बल की ड्यूटी लगाये, किसी भी प्रकार के विवाद या समस्या का तत्काल समाधान कर अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए, सम्भ्रांत व्यक्तियों के बीच में आपसी सौहार्द बनाये रखने के सम्बन्ध में बैठक करके समन्वय स्थापित करें, आम जनमानस के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाय, बैठक में समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए ,