मिर्ज़ापुर थाना अदलहाट क्षेत्र में मंदिर में शादी करने से नाराज युवती की माँ व उसके भाई ने युवती की हत्या कर उसे फंदे से लटका आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासे के बाद पुलिस ने माँ व बेटे दोनों को गैर इरादन हत्या के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा, बताया गया कि युवती के पति श्यामजीत पुत्र आदित्य निवासी आनन्दीपुर थाना अहरौरा पर बीते 14 सितम्बर को तहरीर दी कि वह मई-2025 में अदलहाट क्षेत्र की एक युवती से मंदिर में शादी कर लिया था, शादी से महिला के भाई व मां नाराज थे, और उसकी हत्या कर फन्दे से लटका दिये, पुलिस टीम आज थाना अदलहाट क्षेत्र के छत्रपति शिवाजी स्कूल खजुरौल के पास से युवती के भाई 1.विश्वजीत पुत्र अमरनाथ व माँ 2.कुमारी देवी पत्नी अमरनाथ निवासी चन्द्रताली थाना अदलहाट को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही करते हुए न्यायालय से दोनों को जेल भेजा ,