मिर्ज़ापुर जनपद के अलग अलग तीन थाना क्षेत्रो से फरार चल रहे चार वारंटियों को आज पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जिसमे थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा फरार एक वारण्टी अखिलेश कुमार सिंह पुत्र बैकुण्ठनाथ सिंह निवासी पक्का पोखरा थाना कोतवाली शहर को पुलिस ने घर से गिरफ्तार किया, थाना कोतवाली कटरा पुलिस ने दो फरार वारण्टी 1.राजू पुत्र मट्टर निवासी पुरानी दशमी थाना कोतवाली कटरा व 2.जैनुल पुत्र मो0 मुस्लिम निवासी पीली कोठी थाना कोतवाली कटरा को घर से गिरफ्तार किया, इसी क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस ने भी एक वारण्टी आशीष चौहान पुत्र शीतला प्रसाद निवासी धौरुपुर थाना कोतवाली देहात को उसके घर से गिरफ्तार किया, पुलिस ने सभी गिरफ्तार वारंटियों को कर न्यायालय में प्रस्तुत किया ,