मिर्जापुर विंध्याचल में एडीएम के नेतृत्व में शुरु की गई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही Posted : 23 December 2024

मिर्जापुर विंध्याचल में एडीएम के नेतृत्व में शुरु की गई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही

मिर्जापुर विंध्याचल में विंध्य कॉरिडोर परियोजना के तहत अधिकृत किए गए दुकान व मकान को लेकर आज सोमवार की दोपहर में बरतर तिराहे से एडीएम जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला व अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की गई, विंध्याचल के बरतर तिराहा पर आज सोमवार की दोपहर जिला प्रशासन द्वारा अधिकृत किए गए दुकान व मकान को खाली कराने के लिए नगर पालिका प्रशासन के साथ पीएससी जवान, भारी पुलिस बल और जेसीबी के साथ अधिकारी विंध्याचल के बरतर तिराहा पर पहुंचे, एडीएम के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जिसमे 8 दुकानों को हटाने की कार्रवाई की गई, उससे पहले दुकानदारों को सामान हटाने के लिए एक घंटे का समय दिया गया था, इसके बाद एक दुकान को तोड व 6 दुकानों को सीज कर दिया गया , इन दुकान व मकान मालिकों को विंध्य कॉरिडोर परियोजना के तहत चिन्हित भू स्वामियों को मुआवजा पहले जी दिया जा चुका था, लेकिन इन लोगो ने न तो दुकानें खाली की और न ही मकान जिसकी वजह से जिला प्रशासन को आज यह कार्रवाई करनी पड़ी ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel