
मिर्जापुर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के जसोहर मोड़ के पास खाली सिलेंडर से भरे ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार कबड्डी प्रतियोगिता की 08 महिला खिलाड़ी सहित 09 लोग घायल हो गए, जिसमे से 05 खिलाड़ियों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया, ये सभी खिलाड़ी कानपुर मंडल की अंडर-16 वर्ग की रही, जो अपने कोच के साथ कानपुर से मिर्ज़ापुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मिर्जापुर आयी थी, मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद ऑटो में सवार होकर बरकछा स्थित बीएचयू साउथ कैंपस की तरफ जा रही थीं, जसोवर पहाड़ी के पास गैस के खाली सिलिंडर से भरे ट्रक ने सामने से आ रहे ऑटो में टक्कर मार दी, हादसे के बाद ट्रक सड़क पर पलट गया, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचाया, दर्घटना में 08 महिला खिलाड़ी सहित 09 लोग घायल हो गए, जिसमे से 05 खिलाड़ियों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया, आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, सभी महिला खिलाड़ी कानपुर कन्नौज की रहने वाली है, सभी महिला खिलाड़ी मंडलीय स्तरीय कब्बडी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने मिर्ज़ापुर आयी थी, घायलों में 1.वैष्णवी पुत्री दिनेश निवासी कल्याणपुर पुराना शिब्ली रोड कानपुर उम्र करीब 15 वर्ष, 2. गौरी यादव पुत्री सतेन्द्र यादव निवासी छिपट्टी जैन स्ट्रीट कनौज उम्र करीब 15 वर्ष, 3. समृद्धि दूबे पुत्री अज्ञात निवासी लालकुआँ कन्नौज उम्र करीब 16 वर्ष, 4.निधि पुत्री रामगोपाल निवासी चौकी मुस्तफाबाद कन्नौज उम्र करीब 15 वर्ष, 5. राधिका पुत्री मुकेश कुमार निवासी शादीपुर जनपद कन्नौज उम्र करीब 13 वर्ष,6. शिवानी पुत्री व निवासी अज्ञात,7. निहारिका पुत्री एवं निवासी अज्ञात, 8. कंचन पुत्री व निवासी अज्ञात उम्र करीब 12 वर्ष, 9. अभिषेक दूबे (कोच/मैनेजर) पुत्र सत्यनरायण दूबे निवासी चौधरी सराय जनपद कन्नौज उम्र करीब 32वर्ष जिसमे से पांच लोगों की हालत गंभीर देख उन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया ,


